नई दिल्ली, अक्टूबर 30 -- अगर आप भी Samsung स्मार्टफोन चला रहे हैं और नए अपडेट का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं, तो यह खबर आपके काम की है। सैमसंग अपने ढेर सारे स्मार्टफोन्स तक लेटेस्ट अपडेट पहुंचा चुका है। सैमसंग ने जुलाई में गैलेक्सी जेड फोल्ड 7 और गैलेक्सी जेड फ्लिप 7 के लिए One UI 8 अपडेट पेश किया था, जबकि आधिकारिक तौर पर सितंबर में गैलेक्सी एस25 सीरीज के साथ रोलआउट शुरू हुआ था। तब से अब तक, Android 16 पर बेस्ड यह अपडेट अन्य गैलेक्सी फोन्स तक कहीं ज्यादा तेजी से पहुंच गया है। गिज्मोचाइना की रिपोर्ट के अनुसार, यह अपडेट कई फोन्स में समय से पहले ही पहुंच गया। यहां ऐसे सभी सैमसंग फोन्स और टैबलेट्स की लिस्ट दी गई है जिन्हें वन यूआई 8 अपडेट मिल चुका है। अगर आपका फोन भी लिस्ट में है और आपने अभी तक नया अपडेट इंस्टॉल नहीं किया है, तो तुरंत अपने फ...