बागपत, अक्टूबर 21 -- बागपत एएसपी का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। जिसमें दीपावली के मौके पर शॉपिंग करते एएसपी प्रवीण सिंह दिख रहे हैं और एक दुकानदार से दीये खरीद रहे है। दीये खरीदने के बाद एएसपी दुकानदार से पैसे पूछते है, तो दुकानदार हाथ जोड़कर पैसे न देने के लिए कहता है। जिसके बाद एएसपी यह कहते हुए दुकानदार को पांच सौ का नोट देते है कि यदि तुम्हारे पैसे नहीं दिए, तो पाप लगेगा। एएसपी की वीडियो देखने के बाद लोग एएसपी की प्रशंसा करते नजर आ रहे है। दीपावली पर्व के समापन के बाद भी इस त्योहार से जुड़ी खुशियां और भावनाएं लोगों के दिलों में गूंज रही हैं। बागपत जिले से एक दिल छू लेने वाला वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हुआ है। इस वीडियो में बागपत एएसपी प्रवीण सिंह चौहान सादगी और मानवता की मिसाल पेश करते नजर आ रहे हैं। दरअसल, एएसप...