हरिद्वार, अगस्त 22 -- हरिद्वार। मेला अस्पताल में उपचार कराने पहुंचे दिव्यांग यागवेंद्र ने जैसे ही डीएम को देखा वह अपने व्हीलचेयर लेकर जा पहुंचा उनके पास। दिव्यांग यागवेंद्र ने डीएम से कहा कि वह चलने में असहाय हैं, उनको सरकारी सस्ते गल्ले की दुकान से राशन लेने जाने के लिए सौ रुपए खर्च करने पड़ते हैं। डीएम ने तत्काल मौके पर मौजूद अधिकारी से यागवेंद्र की सभी जानकारी ली और कहा अब तुम्हारे घर आयेगा राशन। यह सुन यागवेंद्र ने आंखे भर ली और हाथ जोड़कर डीएम का धन्यवाद किया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...