नई दिल्ली, अक्टूबर 9 -- करवा चौथ का त्योहार इस साल 10 अक्टूबर 2025 को, शुक्रवार को है। यह दिन प्यार, आस्था और साथ का प्रतीक माना जाता है। इस दिन सुहागिनें अपने पति की लंबी उम्र के लिए निर्जला व्रत रखती हैं और शाम को चांद देखकर पूजा करती हैं। आजकल कपल्स इस दिन एक-दूसरे के लिए खूबसूरत शायरियां और प्यार भरे मैसेज भी शेयर करते हैं। अगर आप भी अपने पार्टनर को करवा चौथ पर कुछ खास कहना चाहते हैं, तो यहां पढ़िए चुनिंदा करवा चौथ शायरियां जो सीधे दिल को छू जाएंगी। तुम्हारी मुस्कान में मेरी दुनिया बसती है, तुम्हारे बिना हर खुशी अधूरी लगती है। करवा चौथ की इस रात, मैं बस यही दुआ करता हूं, मेरी दुनिया हमेशा तुम्हारे साथ खिला करती है। चांद की रौशनी में तुम्हारा चेहरा मेरे ख्वाबों में आता है, तेरे बिना ये दिल अधूरा सा रह जाता है। करवा चौथ की इस प्यारी रात...