बिजनौर, अगस्त 15 -- वाणी अखिल भारतीय हिन्दी संस्थान की ओर से एक शाम देश के नाम काव्यगोष्ठी का आयोजन किया गया। जिसमें देश भक्ति की रचनाएं सुना कर सभी को रोमांचित कर दिया। मीनाक्षी अग्रवाल के आवास पर वाणी अखिल भारतीय हिन्दी संस्थान की ओर से एक शाम देश के नाम काव्यगोष्ठी का आयोजन किया गया। नीरू तागरा के संचालन में स्वतंत्रता दिवस मनाया। रश्मि अग्रवाल ने कहा कि तुमने जो लिख दिया मेरी चुनर पर तिरंगे का इतिहास....डॉ पूनम चौहान ने कहा, विजय पताका नभ में पहरा, लौटे उनका अभिनंदन.....डॉ मृदुला त्यागी ने कहा, मेरे देश की मिट्टी से, ऐसी खुशबू आती है....ज्योत्सना भारती ने कहा कि मुसलिम मैं, हिन्दू हूँ, पर दोनों इंसान हैं....डॉ वर्षा विशाल ने कहा, सिंदूर उजाड़ा था जिसने, सिंदूर की ताकत समझ गया.... सुमन चौधरी 'सुमन' ने कहा, देश प्रेम लहु बन, धमनियों में...