बोकारो, दिसम्बर 31 -- तुपकाडीह के चैती दुर्गा मंदिर में रामभक्तों ने बुधवार को अयोध्या से पहुंचे श्री रामलला की प्राण प्रतिष्ठा की दूसरी वर्षगांठ धूमधाम के साथ मनाया। इलाके के साथ साथ दूर दराज से आये श्रद्धालुओं ने पुरोहित अमूल्य पांडेय की ओर से कराए गए पूजा अर्चना व हवन में शामिल हुए। शंख ध्वनि, करतल ध्वनि के अलावे पूरा क्षेत्र श्री राम के जयकारे से गुंजायमान हो गया। महाप्रसाद का वितरण करने के बाद हुए भक्ति जागरण के कार्यक्रम में पहुंचे गायकों ने कई भजन प्रस्तुत कर वाह वाही लूटी। मौके पर गोपी किशन, सावंत उर्फ गोलू, आदित्य, निरंजन, ललित, बिकु, शिवम, निखिल, शाहिल, लवांसु, सूरज, अंकित, राज, विजय, कृष्णु, श्रेयस, प्रिंस, गौरव, लक्ष्मी कांत सिन्हा आदि मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...