भभुआ, जून 7 -- डैम की खुदाई, सफाई, क्षतिग्रस्त फाटक व ह्यूम पाइप तथा बाहा के तटबंध की मरम्मत का नहीं कराया जा रहा है काम गाद व सिल्ट से भरते जा रहा है डैम, पानी भंडारण की कम होने लगी क्षमता सिंचाई के लिए जगह-जगह बनाए गए हैं माइनर, टेल तक नहीं पहुंचता पानी (पेज चार की बॉटम खबर) भगवानपुर, एक संवाददाता। वन विभाग तुतुआइन व बुच्चा डैम की खुदाई व सफाई नहीं करा रहा है, जिससे इनमें पानी भंडारण क्षमता कम होती जा रही है। इस कारण गर्मी शुरू होते ही इसमें पानी कम हो जा रहा है। किसानों को अपनी फसल की सिंचाई करने में परेशानी हो रही है। बताया गया है कि ओरगांव गांव के पास तुतुआइन, अमरपुर मौजा में बुच्चा और अमरपुर में चेकडैम हैं। इसका निर्माण वन विभाग द्वारा जंगली जानवरों को पानी पीने व सिंचाई के लिए कराया गया है। हालांकि डैम में जितना पानी उपलब्ध है, वह ...