जमशेदपुर, दिसम्बर 18 -- पटमदा प्रखंड की जोड़सा पंचायत अंतर्गत तुंगबुरु फुटबॉल मैदान में अगहन संक्रांति के अवसर पर दो दिवसीय फुटबॉल टूर्नामेंट का आयोजन किया गया। मंगलवार को अतिथियों ने खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर फाइनल मैच का शुभारंभ किया। 16 टीमों के बीच आयोजित टूर्नामेंट के फाइनल में पेनाल्टी शूटआउट के जरिए पूजा स्पोर्टिंग ने एक गोल से जीत दर्ज कर खिताब अपने नाम किया। विजेता पूजा स्पोर्टिंग को मुख्य अतिथि विधायक प्रतिनिधि चंद्रशेखर टुडू के हाथों 40 हजार रुपये नकद व ट्रॉफी प्रदान की गई। उपविजेता हितेश स्पोर्टिंग को जिला पार्षद प्रदीप बेसरा ने 30 हजार रुपये व ट्रॉफी दी। तीसरे स्थान पर रही जामाई स्पोर्टिंग बामनगोड़ा और चौथे स्थान पर रही एआरसी रांगामटिया चांडिल को शिक्षाविद पंचानन दास के हाथों 20-20 हजार रुपये नकद व ट्रॉफी देकर सम्मानित किय...