गाज़ियाबाद, दिसम्बर 26 -- पुलिस ने चार आरोपियों को गिरफ्तार कर 11 वाहन बरामद किए गाजियाबाद, वरिष्ठ संवाददाता। महज 30 सेकेंड में लॉक तोड़कर बाइक चुराने वाले गिरोह का खुलासा करते हुए सिहानी गेट पुलिस ने चार आरोपियों को गिरफ्तार किया है। आरोपियों के कब्जे से 11 बाइक के अलावा चोरी में इस्तेमाल होने वाले औजार और नकली चाबियां भी बरामद हुई हैं। डीसीपी सिटी ने खुलासा करने वाली टीम को 25 हजार का इनाम देने की घोषणा की है। एसीपी नंदग्राम उपासना पांडेय ने बताया कि सिहानी गेट पुलिस द्वारा गुरुवार देर शाम लोहियानगर और पटेलनगर इलाके में चेकिंग अभियान चलाया जा रहा था। इसी दौरान पुलिस टीम को चार संदिग्ध युवक बाइक पर आते दिखे। रुकने का इशारा करने पर युवकों ने भागने की कोशिश की, लेकिन घेराबंदी कर उन्हें पकड़ लिया गया। पुलिस जांच में सामने आया कि सोनू और वंश...