अयोध्या, जुलाई 14 -- अयोध्या, संवाददाता। जिला पंचायत अध्यक्ष रोली सिंह ने कहा है कि चार वर्षो में जिला पंचायत के बजट से 38 किलोमीटर सीसी रोड का निर्माण कार्य पूर्ण हुआ, जिसकी लागत 30.40 करोड रूपये है इसके निर्माण होने से ग्रामीणाचलों को मुख्य सड़कों से जोड़ा गया। 16.15 करोड की लागत से 78 किमी सोलिंग निर्माण व 103 किलोमीटर सड़कों के लेपन कार्य द्वारा सडकों को गड्ढा मुक्त किया गया है, जिससे आवागमन सुगम हुआ। जारी एक विज्ञप्ति के माध्यम से उन्होंने बताया कि जल निकासी की समस्या से निजात दिलाने हेतु 45 किलोमीटर नाले का निर्माण, जिसकी अनुमानित लागत 38.65 करोड़ रुपए रही। 2.45 करोड़ रुपए की लागत से 6297 सोलर स्ट्रीट लाइटों के माध्यम से ग्राम्यांचलों की रातें अब जगमग हो उठी हैं। इसके साथ ही 300 मंदिरों में प्रकाश व्यवस्था कर उन्हें दिव्य स्वरूप प्रदान क...