बेगुसराय, जून 15 -- तेघड़ा, निज प्रतिनिधि। सत्र 2023-27 तीसरे सेमेस्टर की प्रायोगिक परीक्षा 26 जून से 3 जुलाई तक गृह केन्द्र यानी अपने कॉलेज में ही आयोजित किया जाएगा। ललित नारायण मिथिला विश्वविद्यालय के परीक्षा विभाग द्वारा जारी अधिसूचना में कहा गया है कि सभी गृह केन्द्र पर प्रायोगिक परीक्षा ली जाएगी। लेकिन, वैसे विषयों जिनमें 20 से कम छात्र हैं, उनकी परीक्षा जिले में बनाए गए केन्द्रों में ली जाएगी। एसकेएम महिला कॉलेज में गृह विज्ञान, मनोविज्ञान संगीत एवं नाट्य विषय की परीक्षा ली जाएगी। जीडी कॉलेज में विज्ञान विषयों के सभी संकाय एवं भूगोल व मानव शास्त्र विषय की प्रायोगिक परीक्षा केन्द्र बनाया गया है। इन केन्द्रो पर वैसे छात्र परीक्षा देंगे जिन विषय में 20 से कम छात्र हैं। गौरतलब है कि पहले प्रायोगिक परीक्षा 5 जून से ही होने की सूचना प्रका...