चतरा, अक्टूबर 11 -- मयूरहंड, प्रतिनिधि। स्वामी विवेकानंद स्टेडियम में पिछले एक सप्ताह से नॉक आउट फुटबॉल टूर्नामेंट का खेल चल रहा है। इसमें 24 टीमों ने भाग लिया है। मैच मयूरहंड के दुर्गा क्लब द्वारा आयोजित किया जा रहा है। मैच का तीसरा राउंड का खेल आयोजित की गई थी। जिसमे चतरा, मालगपुर, मयूरहंड और पिपरा की टिम पहुंची है। चार टीम के बीच दो मैच खेला गया। खेल में पहुंचे टीमों ने अपना अपना प्रदर्शन बेहतरीन तरीके से किया। दर्शकों ने खूब आनंद लिया। खेल मैच के समय होते ही दर्शक स्टेडियम पहुंच जाते है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...