कुशीनगर, अक्टूबर 29 -- कुशीनगर। जनपद के तमकुहीराज तहसील क्षेत्र के एपी तटबंध किनारे बसे गांव रकबा जंगलीपट्टी में आयोजित चार दिवसीय रॉकेट्री एवं कैनसेट लॉन्च प्रतियोगिता के तीसरे दिन बुधवार को सुबह 7 बजे से शाम 5 बजे तक युवा वैज्ञानिकों एवं प्रशासनिक टीम की उपस्थिति में 30 राकेट का प्रक्षेपण किया जाना है।जिसके सापेक्ष वरिष्ठ वैज्ञानिकों की निगरानी में पहले चरण में 5 राकेट के प्रक्षेपण के लिए तैयार किया गया। जिसमें सुबह 8: 19 पर पहला, 8:32 पर दूसरा, 8:34 पर तीसरा एवं 8:35 पर चौथे राकेट का सफल प्रेक्षण किया गया। जबकि पांचवां राकेट लांच नहीं हो सका। तीसरे दिन राकेट प्रक्षेपण कार्यक्रम को लेकर स्थानीय विद्यार्थियों में जागरूकता लाने के उद्देश्य से दो स्कूल के बच्चों को इस कार्यक्रम को जानकारी देकर उन्हें कार्यक्रम को दिखाया एवं समझाया गया। प्र...