पीलीभीत, जून 10 -- लुधियाना में शराब की दुकान पर संदिग्धावस्था में फांसी के फंदे पर मिले युवक का शव तीसरे दिन पूरनपुर उसके घर पहुंचा। शव आते ही घर में कोहराम मच गया। परिजनों और रिश्तेदारों के आने के बाद शव का अंतिम संस्कार कर दिया गया। कस्बा के रहने वाले लकी जायसवाल नाम का युवक करीब तीन माह पहले लुधियाना में एक शराब भट्टी पर काम करता था। तीन दिन पहले युवक का का शव शराब की दुकान पर ही फांसी के फंदे पर लटकता बरामद किया गया था। वहां की पुलिस ने सबको कब्जे में लेकर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी थी। घटना की परिजनों को सूचना भी दी गई तो वह लोग लुधियाना रवाना हो गए थे। तीसरे दिन सोमवार की सुबह करीब पांच बजे परिजन शव पूरनपुर घर लाए तो घर में कोहराम मच गया। परिवार के सभी लोगों के अलावा ते रिश्तेदारों के आने के बाद शव का अंतिम संस्कार कर दिया गया। बता...