रामगढ़, दिसम्बर 21 -- गिद्दी, निज प्रतिनिधि। गिद्दी कोयलांचल में तीसरे दिन रविवार को भी आसमान पर काले बादल छाए रहे। जिसके कारण ठंड का प्रकोप लगातार जारी है। गिद्दी, रेलीगढ़ा,गिद्दी सी कॉलोनी और आसपास के गांव में लोग दिन भर ठंड के कारण स्वेटर और जैकेट पहने रहे। दोपहर 12 बजे के बाद आसमान में हल्का धूप नजर आया पर कुछ देर के बाद फिर सूर्य बादलों की ओट में छुप गया। आसमान पर गहरे बादल और धुंध छाई रही। रात के समय गिद्दी कोयलांचल का तापमान 5 डिग्री तक गिर रहा है। रविवार को अधिकतम तापमान 21 डिग्री और न्यून्तम तापमान 7 डिग्री तक रहा। सुबह और शाम के समय लोग अलाव जलाकर ठंड से निजात पानी का प्रयास कर देखे गए।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...