अल्मोड़ा, अक्टूबर 4 -- 'ऑपरेशन स्वास्थ्य के तहत सीएससी में विशेषज्ञ डॉक्टरों की नियुक्ति समेत अन्य संसाधनों की मांग के लिए आमरण अनशन तीसरे दिन भी जारी रहा। आमरण अनशन के साथ शनिवार से क्रमिक अनशन भी शुरू कर दिया गया है। छह अक्तूबर को रैली निकालकर विरोध जताने का भी निर्णय लिया। शनिवार को भी पूर्व सैनिक भुवन कठायत व बचे सिंह आमरण अनशन पर डटे रहे। वहीं, शनिवार से क्रमिक अनशन भी शुरू कर दिया गया है। पहले दिन क्रमिक अनशन पर ग्राम प्रधान छाना भूपाल बोरा, कांग्रेस ब्लॉक अध्यक्ष जीवन नेगी व पूर्व प्रधान दिनेश मनराल बैठे। इसके अलावा काफी संख्या में लोगों ने आंदोलन स्थल पर पहुंच प्रदर्शन प्रदर्शन किया। जमकर नारेबाजी भी की। कहा कि समुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में स्वास्थ्य की पर्याप्त सुविधाएं नहीं होने से मरीजों को भारी परेशानी झेलनी पड़ती है। छोटी सी ...