कन्नौज, नवम्बर 3 -- कन्नौज। जिले में धान खरीद प्रक्रिया 1 नवम्बर से शुरू हो गई है। तीसरे दिन सदर तहसील की सब्जी मंडी स्थित धान क्रय केंद्र पर 55 कुंतल धान की खरीद कर खरीदी की बोहनी हुई। किसानों की सुविधा के लिए जिले में कुल 21 धान क्रय केंद्र स्थापित किए गए हैं। सभी केंद्रों पर पंजीकरण और सत्यापन का कार्य तेजी से जारी है। सदर तहसील में अभी तक 51 किसानों ने पंजीकरण कराया है, जिनमें 14 का सत्यापन पूरा हो चुका है। तिर्वा तहसील में 105 और छिबरामऊ तहसील में 101 किसानों ने पंजीकरण कराया है, जिनमें से क्रमशः कुछ और 34 किसानों का सत्यापन संपन्न हुआ है।धान क्रय केंद्र (विपणन शाखा), मंडी समिति में धान खरीद की शुरुआत संभागीय खाद्य नियंत्रक कानपुर मंडल राम मूर्ति वर्मा की मौजूदगी में हुई। अधिकारियों ने क्रय केंद्र का निरीक्षण कर किसानों से बातचीत की ...