कौशाम्बी, नवम्बर 7 -- कनैली, हिन्दुस्तान संवाद। विकास खंड कौशाम्बी के कनैली गांव में चले रहे तीन दिवसीय दंगल में शुक्रवार को आखिरी दिन चैम्पियन कुश्ती बांदा अतर्रा के पहलवान फैलल गनी व हरियाणा के बग्गा पहलवान के बीच हुई। निर्धारित समय पर निर्णायक मंडल ने बराबरी पर कुश्ती छुड़वाते हुए चैम्पियन कुश्ती की धनराशि का आधा-आधा वितरण किया। स्व. सत्यनारायण सिंह की पुण्य स्मृति में ऐतिहासिक दंगल व मेले में हजारों की संख्या में लोग पहुंचकर दंगल में कुश्ती का आनंद लिया। मुख्य अतिथि पूर्व सांसद शैलेन्द्र कुमार तथा पूर्व विधायक संजय गुप्ता रहे जो पहलवानों का हाथ मिलवाकर कुश्ती का शुभारंभ कराया। अंतिम दिन लगभग 20 जोड़ी कुश्ती हुई। दंगल चैंपियन फैजल गनी अतर्रा बांदा व बग्गा हरियाणा के बीच हुआ। दोनों पहलवानों के बीच कड़ा मुकाबला हुआ जिसमें दोनों को समय रहते ...