प्रतापगढ़ - कुंडा, दिसम्बर 26 -- वृद्ध की मौत के बाद दूसरे की जमीन पर शव दफनाने की जिद पर अड़े परिजन शुक्रवार सुबह मान गए। मौत के तीसरे दिन शव अजगरा कब्रिस्तान में दफन कर दिया गया। लीलापुर थाना क्षेत्र के पूरे नेवाजी गांव निवासी 75 वर्षीय नन्हें खान का बुधवार शाम निधन हो गया। परिजन गुरुवार को गांव के महेश्वर, रामआसरे शुक्ला आदि की जमीन पर शव दफनाने का प्रयास करने लगे तो विवाद हो गया। लालगंज नायब तहसीलदार वीरेंद्र मिश्र के साथ एसओ मनोज पांडेय भी मौके पर पहुंचे लेकिन जमीन दूसरे की होने के कारण वहां दफन करने की इजाजत नहीं दिए। पुलिस राजस्व टीम के साथ ही अन्य लोगों की बातचीत के बाद शुक्रवार को शव दूसरी जगह दफनाने पर राजी हो गए। शाम को पुलिस, राजस्व टीम की मौजूदगी में शव अजगरा कब्रिस्तान में दफन किया गया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीड...