सुपौल, अगस्त 25 -- तीन दिनों तक चलेगा कार्य, पहले दिन राघोपुर-छातापुर-पिपरा व प्रतापगंज के अभ्यर्थियों का होगा सुपौल, वरीय संवाददाता बिहार वद्यिालय परीक्षा समिति की ओर से आयोजित तीसरे चरण की सक्षमता परीक्षा उत्तीर्ण शक्षिक अभ्यर्थियों का थंब इंप्रेशन व बायोमेट्रिक मिलान किया जाएगा। इसके लिए जिला शक्षिा विभाग ने वस्तिृत समय सीमा जारी की है। विभागीय समय सीमा के अनुसार शक्षिक अभ्यर्थियों को अपना एडमिट कार्ड व आधार कार्ड की छायाप्रति के साथ थंब इंप्रेशन व बायोमेट्रिक मिलान के लिए आना है। जारी कार्यक्रम के अनुसार 25 अगस्त से लेकर 27 अगस्त तक तक जिला शक्षिा पदाधिकारी के कार्यालय में यह कार्य सुबह 10 बजे से लेकर शाम पांच बजे तक चलेगा। इस क्रम में 25 अगस्त राघोपुर, छातापुर, पिपरा और प्रतापगंज के शक्षिक अभ्यर्थियों का थंब इंप्रेशन व बायोमेट्रिक मि...