बांदा, जनवरी 22 -- बांदा। संवाददाता नरैनी में इस वर्ष भी भगवान श्रीरामलला की प्राण-प्रतिष्ठा की तृतीय वर्षगांठ कस्बे के पहाड़ पर स्थित बयालिसखेर हनुमान मंदिर में मनायी गई। मंदिर परिसर को विशेष रूप से सजाया गया। मंदिर समिति के तत्वावधान में एक दिन पूर्व से ही अखंड कीर्तन का शुभारंभ किया गया। श्रद्धालुओं ने बढ़-चढ़कर सहभागिता की। कीर्तन के दौरान भगवान श्रीराम व हनुमान जी के भजनों और जयकारों से मंदिर परिसर गूंजता रहा। इसके बाद मंदिर परिसर में भंडारे का आयोजन किया गया। कस्बे सहित आसपास के ग्रामीण क्षेत्रों से आए श्रद्धालुओं ने प्रसाद ग्रहण किया। इस मंदिर की एक विशेष पहचान पहाड़ के ऊपर स्थित अनोखा पत्थर भी है। श्रद्धालुओं के अनुसार इस पत्थर को जब दूसरे पत्थर से बजाया जाता है, तो उससे थाली जैसी गूंजदार आवाज निकलती है। यह अद्भुत दृश्य और ध्वनि श...