चतरा, जून 11 -- चतरा, प्रतिनिधि। राष्ट्रीय जनता दल के सांगठनिक चुनाव 2025-28 को लेकर मंगलवार को चतरा जिला मुख्यालय स्थित उत्सव पैलेस में राजद जिलाध्यक्ष का चुनाव कराया गया। इस मौके पर मुख्य जिला निर्वाचन पदाधिकारी मोहर यादव, सहायक जिला निर्वाचन पदाधिकारी व्यास यादव के अध्यक्षता में यह युनाव सम्पन्न हुआ। चुनाव में दो तिहाई से अधिक मतों से नवलकिशोर यादव तीसरी बार राजद के चतरा जिलाध्यक्ष चुने गए। जीत के बाद निर्वाचन पदाधिकारियों ने नवलकिशोर को प्रमाण पत्र दिया। तत्पश्चात राज्य के पूर्व मंत्री सत्यानन्द भोगता समेत राजद कार्यकर्ताओं ने यादव को फूल माला पहनाकर कर स्वागत किया। तीसरी बार जिलाध्यक्ष बनाये जाने के इस मौके पर उन्होंने सभी का आभार जताया और कहा कि गरीबों के मसीहा, राष्ट्रीय जनता दल राष्ट्रीय अध्यक्ष लालू प्रसाद यादव, नेता प्रतिपक्ष बि...