मुंगेर, जनवरी 22 -- जमालपुर, निज प्रतिनिधि। पूर्व रेलवे मालदा प्रशासन ने मालदा से किऊल रेलखंड पर तीसरी और चौथी लाइन निर्माण को लेकर कवायद तेज कर दी है। प्रशासन ने रेलखंड की पटरी किनारे अवैध जुग्गी-झोपड़ी व मकान को ध्वस्त करना भी शुरू कर दिया है। वहीं रेलवे जमीन खाली कराने और प्राइवेट जमीन की अधिग्रहण को लेकर सर्वे व मापी युद्ध स्तर पर जारी है। इधर, जमालपुर आरपीएफ यार्ड पोस्ट पुलिस के इंस्पेक्टर राजीव नयन और जमालपुर के एडीइएन राजीव कुमार के संयुक्त अगुवाई में जमालपुर किऊल रेलखंड के बीच अभयपुर स्टेशन पर अतिक्रमण हटाओ अभियान चलाया गया। अभियान में शामिल अधिकारियों ने बारी बारी से करीब 30 जुग्गी-झोपड़ी का सफाया किया। इससे अवैध रूप से रेलवे की जमीन पर कब्जाधारियों में हड़कंप मचा रहा। इस बावत एडीईएन राजीव कुमार और इंस्पेक्टर राजीव नयन ने बताया कि इ...