रुद्रपुर, जून 10 -- खटीमा। उपजिलाधिकारी के निर्देश पर चकरपुर वाया बिचपुरी, बगियाघाट मार्ग में अतिक्रमणकारियों के खिलाफ कार्रवाई शुरू करते हुए तीव्र मोड़ों पर नाप-जोख कर अतिक्रमण को चिन्हित किया गया। बीते दिनों बिचपुरी मोड पर डंपर चालक ने स्कूटी में टक्कर मार दी थी। जिसमें पत्नी की मौत तथा पति गंभीर रूप से घायल हो गया था। सोमवार को एसडीएम रविंद्र सिंह बिष्ट के निर्देश पर मौके पर पहुंचे पटवारी उमेश जोशी ने ग्रामीणों के साथ चकरपुर वाया बिचपुरी, बगियाघाट मार्ग पर अतिक्रमण के खिलाफ कार्रवाई शुरू करते हुए नक्शे के आधार पर फीता डालकर सड़क की वास्तविक चौड़ाई की नाप-जोख कर अतिक्रमण को को चिकाईत किया तथा सड़काको लंबे समय से अतिक्रमण किया है उन लोगों को अतिक्रमण हटाने के लिए निर्देशित किया। अतिक्रमण न हटाने पर अतिक्रमणकारियों को तहसील से नोटिस भेजने...