अयोध्या, जनवरी 23 -- अन्तर्राष्ट्रीय योग गुरु बाबा रामदेव अयोध्या पहुंचे। दोपहर डेढ़ बजे बाबा रामदेव ने राम मंदिर जाकर रामलला का दर्शन किया। इस दौरान उन्होंने राम दरबार में भी जाकर दर्शन किया। श्री राम वल्लभाकुंज में अधिकारी राजकुमार दास के साथ पत्रकारों से बातचीत में उन्होंने अविमुक्तेश्वरानंद को लेकर अपनी प्रतिक्रिया दी। उन्होंने कहा कि तीर्थां में सनातनियों के द्वारा, चाहे वह सनातनी भक्त हो, सनातनी सन्यासी हो, साधु, संत, महापुरुष, आचार्य, महामंडलेश्वर, जगदगुरु तमाम तरह की हमारे यहां उपाधियां है। अपने-अपने सम्प्रदाय परम्परा के अनुसार, शंकराचार्य को हम भगवान विग्रहवान स्वरूप मानते है। किसी शंकराचार्य के द्वारा कोई विवाद न हो इसकी हम अपेक्षा करते है। जो साधु है वह विवाद किस प्रकार का करेगा। कम से कम धर्मस्थान या तीर्थ पर कोई साधु विवाद नह...