बहराइच, अक्टूबर 7 -- मिहींपुरवा(बहराइच)। जिले के मोतीपुर थानाक्षेत्र में नानपारा-लखीमपुर हाईवे पर तीर्थयात्रियों से भरी बस पलट गई। उसमें सवार 70 तीर्थयात्रियों में 25 घायल हो गए हैं। हालांकि किसी ही हालत गम्भीर नहीं है। सभी घायलों को मोतीपुर सीएचसी ले जाया गया वहां प्राथमिक उपचार दिया गया है। बस चालक कंडक्टर फरार हैं। बस को धक्का मारने वाले ट्रेलर को पुलिस ने पकड़ लिया है। उसे थाने ले आई है। हादसा सुबह सात बजे के आसपास हुआ है। श्रावस्ती जिले के भिनगा कोतवाली के भरथा बेलभरियां की प्राइवेट बस थी। तीर्थ यात्री बरेली जिले की आंवला के मनौना खाटू श्याम धाम गए थे। मनौना धाम से यह बस वापस भिनगा लौट रही थी। तभी रस्तोगी ईंट भट्टे के पास तेज रफ्तार ट्रेलर का पिछला हिस्सा बस के पीछे से टकरा गया और बस घूम गई। बचने के लिए बस चालक ने बस को हाईवे के किना...