लातेहार, अगस्त 28 -- महुआडांड़, प्रतिनिधि। प्रखंड से गुरुवार को 20 श्रद्धालुओं का जत्था तिरूपति, रामेश्वरम, मदुरई व कन्याकुमारी के लिए रवाना हुआ। इससे पहले श्रद्धालुओं ने स्थानीय दुर्गाबाड़ी में माथा टेका और मंगलमययात्रा की कमाना की। हिंदू वाहिनी के जिलाध्यक्ष मुकेश जायसवाल ने सभी श्रद्धालुओं को रवाना किया। तीर्थ यात्रियों में हीरालाल प्रसाद, शिला देवी, ऊषा देवी, आदित्य प्रसाद, चन्दन कुमार, विकाश उरांव, राजेश जायसवाल, अनीता देवी, अनीता जायसवाल, कृष्ण प्रसाद, निर्मला देवी व प्रमिला देवी आदि शामिल हैं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...