आगरा, नवम्बर 6 -- सोरों कोतवाली क्षेत्र में लहरा रोड पर गत 23 अक्तूबर को की गई फायरिंग, पथराव के मामले में रिपोर्ट दर्ज करने के बाद अब पुलिस ने नामजद आरोपी पर राष्ट्रीय सुरक्षा कानून के तहत कार्रवाई की है। रासुका की कार्रवाई कर पुलिस ने उच्चाधिकारियों को भी अवगत कराया है। पुलिस अधीक्षक अंकिता शर्मा ने बताया कि, गत 23 अक्तूबर की शाम सात बजे लहरा रोड पर नाजिम पुत्र रियाज अहमद व शहनाज उर्फ शहजान पुत्र सिराज अहमद निवासीगण कादरवाड़ी सोरों हाल निवासी लहरा रोड सोरों ने अपनी लाइसेंसी रिवाल्वर एवं लाइसेंसी रायफल से कस्बा सोरों के ही मनोज कुमार व सक्षम मौर्य पर बीच बाजार में जान से मारने की नीयत से ताबड़तोड़ फायरिंग की थी। इस मामले में सोरों कोतवाली पुलिस ने नामजद आरोपियों के विरुद्ध रिपोर्ट दर्ज की थी। आरोपी नाजिम व उसके साथी शहनाज उर्फ शहजान ने फ...