आगरा, जनवरी 13 -- तीर्थ नगरी सोरों में राष्ट्रीय युवा दिवस पर सोरों के मेला मैदान में अभियान चलाकर सफाई की गई। नगर पालिका के चेयरमैन रामेश्वर दयाल महेरे, एसडीएम व प्रभारी अधिशासी अधिकारी हर्षिता देवड़ा, कोतवाली प्रभारी जगदीश चंद्र, कलावती नर्सिंग कॉलेज के विद्यार्थी व स्थानीय लोगों के द्वारा सोमवार की सुबह 10 बजे से दोपहर बाद दो बजे तक श्रमदान कर स्वच्छता अभियान में भागीदारी की गई। सोमवार की सुबह 10 बजे सोरों के मेला मैदान में चेयरमैन रामेश्वर दयाल महेरे, एसडीएम हर्षिता देवड़ा, कोतवाली प्रभारी जगदीश चंद्र की मौजूदगी में राष्ट्रीय युवा दिवस पर स्वच्छता अभियान का शुभारंभ हुआ। इस दौरान नगर पालिका के सभासदों, नगर पालिका के सभासद, कलावती नर्सिंग कॉलेज के शिक्षक व विद्यार्थियों और स्थानीय लोगों ने स्वच्छता अभियान के दौरान हाथ में झाड़ू लेकर सफा...