आगरा, अगस्त 25 -- सड़क दुर्घटना जान गंवाने वाले सात लोगों का अंतिम संस्कार तीर्थगरी सोरों के शमशान के घाट पर शाम पांच बजे हुआ। एक ही स्थान पर कई चिताएं जली। एक साथ इतनी चिताएं जलते देख लोगों की आंखों से आंसू थमने का नाम नहीं ले रहे थे। सोरों विकास खंड क्षेत्र के गांव राफायतपुर में दोपहर 1:30 बजे एंबुलेंस के माध्यम से शव गांव में पहुंचे। अंतिम संस्कार की तैयारियां ग्रामीणों ने पहले से कर ली थी। शवों को कुछ देर घर पर रखा गया। इसके बाद ग्रामीण व परिजन दोपहर 3:30 बजे गांव रफायतपुर के विनोद, रामबेटी, कंचन, योगेश के शवों को लेकर शमशामन घाट पहुंचे। शाम को जहां उनका शोक का माहौल में अंतिम संस्कार किया गया। इसके बाद शाम पांच बजे बसंत नगर निवासी मोहश्री व उनका बेटा ईपू तथा मिल्कनियां निवासी धनीराम का शव भी लेकर ग्रामीण सोरों शमशाम घाट पहुंचे। जहां ...