हरिद्वार, जनवरी 25 -- राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के प्रांत प्रचारक डॉ. शैलेंद्र ने कहा है कि प्राचीन समय से हरिद्वार की हरकी पैड़ी पर गैर हिन्दुओं का प्रवेश वर्जित है। इसका बायलॉज भी है। देश के कई मंदिरों में भी बिना श्रद्धा वाले लोगों का प्रवेश वर्जित है। लेकिन, दुकान के लोभ के चक्कर में ऐसा हो रहा है। साधु-संतों की मांग पर हिंदू तीर्थ स्थलों पर गाय और गंगा मां को न मानने वाले लोगों के प्रवेश पर रोक लगनी चाहिए और सबको यह बात स्वीकार भी करनी चाहिए। वे हरकी पैड़ी पर श्री गंगा हिंदू सम्मेलन समिति की ओर से आरएसएस के सौ साल पूरे होने के उपलक्ष्य में आयोजित हिंदू सम्मेलन को संबोधित कर रहे थे। इस दौरान महामंडलेश्वर हरिचेतनानंद गिरि और साध्वी मैत्रेयी यति गिरि, श्री गंगा सभा के अध्यक्ष नितिन गौतम एवं नगर विधायक मदन कौशिक सहित साधु-संत बड़ी संख्या म...