रिषिकेष, जनवरी 23 -- तीर्थनगरी ऋषिकेश में शुक्रवार को मौसम का मिजाज अचानक बदल गया। कई दिनों से कोहरे और शीतलहर के बीच सूखी ठंड से परेशान लोगों को बारिश से राहत मिली, लेकिन झमाझम बारिश और सर्द हवाओं के चलने से ठिठुरन बढ़ गई। अधिकतम तापमान 11 और न्यूनतम तापमान पांच डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया। राज्य मौसम विभाग के निदेशक डॉ. सीएस तोमर ने बताया कि मौसम में बदलाव की संभावना बनी हुई है। शुक्रवार तड़के से ही शहर और आसपास के क्षेत्रों में रिमझिम बारिश शुरू हो गई थी। दोपहर में झमाझम बारिश ने सड़कों को पानी से लबालब कर दिया। नगर क्षेत्र में मुख्य मार्ग से लेकर आंतरिक मार्ग जलमग्न होने से पैदल लोगों को आवागमन में दुश्वारियां पेश आईं। सुबह जरूरी कामकाज के लिए गांव से शहर की तरफ बिना छाते निकले लोग भी अचानक बारिश में भीगते हुए नजर आए। दोपहर करीब ...