वाराणसी, दिसम्बर 17 -- वाराणसी। उत्तर प्रदेश दिगंबर जैन तीर्थ क्षेत्र कमेटी के मंत्री और काशी जैन समाज के उपाध्यक्ष राकेश जैन ने काशी में चारों तीर्थंकर की जन्मस्थली के विकास की मांग की। उन्होंने जैन धर्म के सातवें तीर्थंकर भगवान सुपार्श्वनाथ नाथ के जन्मस्थल के लिए 50 लाख रुपये के आवंटन का स्वागत किया। उन्होंने कहा कि कहा कि कम से कम प्रदेश सरकार ने भगवान सुपार्श्वनाथ की जन्मस्थली का विकास करने के लिए सोचा तो, लेकिन इतने महत्वपूर्ण स्थान जैन धर्म के सातवे तीर्थंकर भगवान सुपार्श्वनाथ की जन्मस्थली के लिए और फंड की जरूरत है। उन्होंने कहा कि मेरी शासन प्रशासन से यह अपील है कि कम से कम पांच करोड़ रुपये जारी हों।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...