देहरादून, जनवरी 21 -- फोटो -अंडर 19 वर्ग के इंडियन राउंड रिकर्व 40 मीटर स्पर्धा बालिका वर्ग में देहरादून की सानिया प्रथम -इंडियन राउंड 30 मीटर स्पर्धा के बालक वर्ग में देहरादून के सुदामा कुमार प्रथम रहे देहरादून, वरिष्ठ संवाददाता। युवा कल्याण एवं प्रांतीय रक्षक दल के तत्वावधान में राज्य स्तर पर सीधे आयोजित की जाने वाली प्रतियोगिताओं के पहले चरण में बुधवार को महाराणा प्रताप स्पोर्ट्स कालेज में तीरंदाजी प्रतियोगिताएं हुई। इंडियन, रिकर्व और कम्पाउंड राउंड की प्रतिस्पर्धा में देहरादून जिले ने अपना दबदबा दिखाया। अंडर 19 वर्ग के इंडियन राउंड रिकर्व 40 मीटर स्पर्धा बालिका वर्ग में देहरादून की सानिया प्रथम, ज्योति द्वितीय, हरिद्वार की दीया तृतीय रही। इंडियन राउंड 30 मीटर स्पर्धा के बालक वर्ग में देहरादून के सुदामा कुमार प्रथम, उधमसिंहनगर के रुद्र...