देवरिया, अगस्त 22 -- देवरिया, निज संवाददाता। रुद्रपुर के कन्हौली में श्रीनेत ग्लोबल स्कूल में स्थित एसबीआईएफ ऐस तीरंदाजी एकेडमी के संस्थापक संजीव सिंह ने गुरूवार को लखनऊ में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से मुलाकात की। उन्होने मुख्यमंत्री को एकेडमी के उद्घाटन के लिए आमंत्रित किया। उन्होंने कहा कि यह भारत का पहला ग्रामीण तीरंदाजी वर्ल्ड स्कूल है, जो प्रतिभा विकास के लिए अनूठा मंच प्रदान कर रहा है। संस्थापक ने कहा कि तीरंदाजी संस्थान ट्रस्ट के सहयोग से ग्रामीण भारत में विश्व स्तर पर तीरंदाजी पर्यावरण तैयार कर रहा है। एसबीआईएफ ऐस तीरंदाजी अकादमी का उद्देश्य 2032 और 2036 ओलंपिक के लिए ओलंपिक स्तर के तीरंदाजों का विकास करना है, जिसमें बच्चों को उनके विद्यालयी वर्षों से प्रारंभ होकर 10,000 घंटे का प्रशिक्षण कार्यक्रम प्रदान किया जाएगा। उन्होंने कह...