गाज़ियाबाद, दिसम्बर 25 -- गाजियाबाद, संवाददाता। महिला अस्पताल में तीमारदारों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए नया शौचालय बनाया गया है। लंबे समय से लोग शौचालय की कमी की शिकायत कर रहे थे। नए साल से इसे शुरू करने की योजना है। महिला अस्पताल की बाउंड्रीवॉल से सटे टीबी अस्पताल की बिल्डिंग के ध्वस्तीकरण का कार्य चल रहा है। इसकी वजह से डेढ़ महीने पहले हादसे की आशंका को देखते हुए अस्पताल के पिछले हिस्से में बने पुराने शौचालय को बंद कर दिया गया है। साथ ही शौचालय की हालत इतनी खराब हो गई थी कि उसका उपयोग करना सुरक्षित नहीं रह गया था। शौचालय के बंद होने से महिला के परिजन और तीमारदारों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा था। इसी समस्या को देखते हुए अस्पताल प्रशासन ने डीजल जनरेटर की साइड में नए शौचालय के निर्माण का निर्णय लिया। नया शौचालय लगभग बनकर तैयार हो...