फरीदाबाद, जनवरी 10 -- बल्लभगढ़ / फरीदाबाद। हिटी शहर में अलग-अलग स्थानों पर तीन सड़क हादसों में एक साइकिल सवार बुजुर्ग की मौत हो गई। दो स्थानों पर आपसी टक्कर में वाहन क्षतिग्रस्त हो गए। इससे दुर्घटना स्थलों पर काफी देर तक जाम की स्थिति बनी रही। पुलिस ने डंपर चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। पुलिस के मुताबिक, बल्लभगढ़ में सेक्टर- 4 के पास शनिवार सुबह ड्यूटी जा रहे एक बुजुर्ग साइकिल सवार को डंपर ने टक्कर मार दी। इस कारण साइकिल सवार की मौके पर ही मौत हो गई। चालक डंपर को लेकर फरार हो गया। शहर थाना पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए बीके अस्पताल की मोर्चरी में रखवा दिया। मृतक की पहचान भीमसेन कॉलोनी निवासी 60 वर्षीय सुभाष शर्मा के रूप में हुई। वे सेक्टर-4 की ओर अपनी ड्यूटी पर जा रहे थे। जब वह चावला कॉलोनी के पास गुरुग्राम नहर के पा...