मोतिहारी, जनवरी 24 -- सिकरहना । ढाका में शुक्रवार की देर शाम तीन अलग अलग जगहों पर हुयी सड़क दुर्घटना में छह व्यक्ति जख्मी हो गये। सभी जख्मी का इलाज ढाका अनुमंडलीय अस्पताल में कराया गया। थानाध्यक्ष राजरूप राय ने बताया कि ढाका बैरगनिया रोड में औरैया गांव के पास बाइक दुर्घटना में बैरगनिया निवासी एजाज अंसारी गंभीर रूप से जख्मी हो गये। वहीं ढाका मोतिहारी रोड में आजाद चौक बैरियर के समीप गाड़ी पलटने से एवं भारतमाला ओवरब्रिज के समीप सड़क दुर्घटना में पांच व्यक्ति जख्मी हो गये। इनमें ढाका आजाद नगर निवासी मो. इमरान, ढाका निवासी मो. इम्तेयाज, रूपहरी निवासी रिषभ कुमार, बालापुर निवासी सत्येन्द्र कुमार सिंह व अमवा घोड़ासहन निवासी भगवान सिंह शामिल है। इनमें सत्येन्द्र कुमार सिंह सब इंस्पेक्टर है, जो झारखंड में पदस्थापित हैं। सभी जख्मी लोगों का इलाज ढाका अस्...