मुरादाबाद, जनवरी 15 -- कुंदरकी विधायक ठाकुर रामवीर सिंह ने मकर संक्रांति के अवसर पर कुंदरकी विधानसभा क्षेत्र के ग्रामों और नगर पंचायत में अलग अलग 305 स्थानों पर सामूहिक खिचड़ी भोज का आयोजन किया। कार्यक्रम की जानकारी देते हुए विधायक मीडिया प्रभारी रचित गुप्ता ने बताया कि मकर संक्रांति के पावन पर्व पर कुंदरकी विधायक ठाकुर रामवीर सिंह द्वारा अनूठा आयोजन कराया जा रहा है। कुंदरकी विधानसभा में 305 स्थानों पर सामूहिक खिचड़ी भोज का आयोजन होगा। प्रत्येक स्थान पर लगभग 400 से अधिक लोग खिचड़ी भोज में सम्मिलित होंगे, इस प्रकार से लगभग सवा लाख लोग इस आयोजन में सहभागी बनेंगे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...