गोपालगंज, सितम्बर 15 -- हथियार लाइसेंसधारियों को सात दिन की मोहलत सत्यापन नहीं कराने पर रद्द किए जाएंगे लाइसेंस गोपालगंज। पुलिस ने नगर थाना क्षेत्र के शस्त्र लाइसेंस के सत्यापन नहीं कराने वालों पर सख्ती दिखानी शुरू कर दी है। तय समय सीमा बीतने के बावजूद अभी तक 700 में से केवल 400 लोगों ने ही अपने शस्त्र का सत्यापन कराया है। शेष लाइसेंसधारियों को पुलिस ने सात दिन की अंतिम मोहलत दी है। सदर एसडीपीओ प्रांजल ने बताया कि आगामी विधानसभा चुनाव को देखते हुए सुरक्षा कारणों से यह सत्यापन अनिवार्य है। सात दिन के भीतर सत्यापन नहीं कराने वालों की सूची जिला प्रशासन को भेजी जाएगी और उनके लाइसेंस रद्द करने की अनुशंसा की जाएगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...