गया, जून 17 -- रौशनगंज पुलिस ने थाना क्षेत्र के झारखंड सीमा से सटे परसाचुआं गांव से मंगलवार को तीन सौ लीटर देसी महुआ शराब के साथ दो तस्कर को गिरफ्तार कर लिया। साथ ही, तीन मोटरसाइकिल भी पुलिस ने जप्त कर लिया है। गिरफ्तार दोनों शराब तस्कर रौशनगंज थाने के मंजूरीकला गांव के ब्रजेश कुमार और उपेंद्र कुमार शामिल है। इस संबंध में रौशनगंज के थानाध्यक्ष अनु राजा ने बताया कि पुलिस गश्ती के दौरान दो लोगों को तीन सौ लीटर देसी महुआ शराब के साथ गिरफ्तार किया गया। शराब ढोने में प्रयुक्त होने वाली तीन मोटरसाइकिल भी पकड़ी गई है। सभी को थाने में पूछताछ कर कोर्ट में पेशी के बाद जेल भेज दिया गया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...