मैनपुरी, सितम्बर 6 -- मैनपुरी। शहर के रिद्धिमा वर्ल्ड स्कूल में निःशुल्क दो दिवसीय स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया। इसमें पहुंचे लोगों ने अपने स्वास्थ्य की जांच कराकर लाभ उठाया। शिविर में सुबह 11 बजे से शाम 4 बजे तक मरीजों को निःशुल्क परामर्श दिया गया। मेदांता हॉस्पिटल के किडनी रोग विशेषज्ञ डा. धर्मेंद्र सिंह भदौरिया ने अपनी सेवाएं दीं। करीब दो से तीन सौ लोगों ने जांच कराकर विशेषज्ञ से परामर्श लिया। संस्था प्रबंधक सिद्धार्थ चौहान ने बताया कि डा. भदौरिया लगभग 20 वर्षों से मरीजों का उपचार कर रहे हैं और उनकी देखरेख में शिविर में मरीजों का परीक्षण कराया गया। शिविर का मुख्य उद्देश्य वंचित और दूरस्थ क्षेत्रों तक स्वास्थ्य सेवाएं पहुंचाना, लोगों में स्वास्थ्य संबंधी जागरूकता फैलाना, बीमारियों का प्रारंभिक अवस्था में पता लगाना और निःशुल्क दवाएं...