सिद्धार्थ, अक्टूबर 11 -- सिद्धार्थनगर, निज संवाददाता। बाल विकास परियोजना कार्यालयों के समय से खुलने और जिम्मेदारों की उपस्थिति होने की हकीकत जानने के लिए जिला कार्यक्रम अधिकारी साहब यादव ने कई परियोजना कार्यालयों का औचक निरीक्षण किया। इस दौरान तीन सीडीपीओ, तीन मुख्य सेविका और दो कनिष्ठ लिपिक अनुपस्थित मिले। डीपीओ ने प्रकरण को गंभीरता से लेते हुए सभी का वेतन अग्रिम आदेश तक रोक दिया है। इस कार्रवाई के बाद शिथिलता बरतने वाले सीडीपीओ, मुख्य सेविकाओं और लिपिकीय संवर्ग में हड़कंप मच गया है। जिला कार्यक्रम अधिकारी साहब यादव ने शुक्रवार को बाल विकास परियोजना कार्यालय बढ़नी का औचक निरीक्षण किया। यहां बाल विकास परियोजना अधिकारी रवींद्र यादव 26 अगस्त 2025 से लगातार अनुपस्थित पाए गए। मुख्य सेविका कविता तिवारी निरीक्षण तिथि को गैरहाजिर मिली। जबकि मुख्...