हल्द्वानी, मई 27 -- हल्द्वानी। तीन साल से वर्दी नहीं मिलने से स्वास्थ्य विभाग के कर्मचारियों में रोष है। मामले में मंगलवार को चतुर्थ श्रेणी राज्य कर्मचारी संघ शाखा हल्द्वानी ने बेस अस्पताल के पीएमएस को ज्ञापन दिया। शाखा अध्यक्ष मनोज सिंह ने कहा कि वर्दी का मामला वह बार बार उठा रहे हैं लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हो रही है। उन्होंने कहा कि मामले में जल्द ठोस कार्रवाई नहीं हुई तो वह आंदोलन को बाध्य होंगे। इस दौरान सचिव भुवन पांडे व अन्य मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...