देवघर, जनवरी 10 -- जसीडीह। जसीडीह पुलिस ने हत्या के एक मामले में तीन वर्षों से फरार चल रहे आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायिक दंडाधिकारी के समक्ष प्रस्तुत किया है। मामला थाना क्षेत्र के सलैया गांव का है, जहां 7 जून 2023 को 36 वर्षीय हुरो पूजहर की पीट-पीटकर हत्या कर दी गई थी। घटना को लेकर मृतक की पत्नी ललिता देवी के आवेदन पर जसीडीह थाना में प्राथमिकी दर्ज की गई थी। आवेदन में आरोप लगाया गया था कि चार दबंग आरोपियों ने घर में घुसकर गाली-गलौज की और लाठी-डंडे से हमला कर दिया। हमले में हुरो पूजहर की मौके पर ही मौत हो गई थी। घटना के बाद पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया था, जबकि एक आरोपी बालेश्वर पूजहर फरार चल रहा था। लंबे समय से उसकी तलाश की जा रही थी। इसी बीच जसीडीह थाना में पदस्थापित एसआई उदय सिंह को गुप्त सू...