औरैया, जनवरी 14 -- ककोर, संवाददाता। ग्राम पंचायत गोरी गंगा प्रसाद के मजरा उधूपुर में तीन वर्षों से जल निकासी न होने से ग्रामीण परेशान हैं। मंदिर जाने वाले रास्ते पर गंदा पानी जमा होने के कारण प्रतिदिन सैकड़ों लोगों को दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। ग्रामीणों ने कई बार प्रधान व सचिव से शिकायत की, लेकिन जब समस्या का समाधान नहीं हुआ तो वे जिला मुख्यालय पहुंचकर जिलाधिकारी से हस्तक्षेप की मांग करने लगे। आपके अपने अखबार हिन्दुस्तान की जनचर्चा में सोनी देवी, देवेंद्र कुमार, दीपेन्द्र, छोटे लाल आदि ग्रामीणों ने बताया कि उधूपुर गांव में नालियों की स्थिति बेहद खराब है। जल निकासी न होने से नालियां बजबजा रही हैं और गलियों में दुर्गंध फैल रही है। स्कूल जाने वाले बच्चों को रोजाना कीचड़ और नाले के गंदे पानी से होकर गुजरना पड़ता है। कई बार बच्चे फिसलकर ग...