मुजफ्फरपुर, सितम्बर 16 -- मुजफ्फरपुर, वरीय संवाददाता। बैरिया गोलंबर से स्टेशन को जोड़ने वाली साढ़े चार किलोमीटर लंबी सड़क बीते तीन साल से अंधेरे में डूबी है। यह रास्ता लक्ष्मी चौक, ब्रह्मपुरा, जूरन छपरा, इमलीचट्टी होकर स्टेशन तक जाता है। दरअसल, करीब तीन साल पहले स्मार्ट सिटी के स्पाइनल रोड प्रोजेक्ट के तहत नाला निर्माण के क्रम में बिजली के पोल की शिफ्टिंग के दौरान स्ट्रीट लाइट हटाई गई थी। नाला का निर्माण पूरा होने के काफी समय बीतने के बावजूद अब तक स्ट्रीट लाइट नहीं लग सकी है। संबंधित इलाकों से जुड़ी करीब 150 स्ट्रीट लाइट गायब है। इसको लेकर निगम बोर्ड की बैठक में भी मामला उठा था। इसके बावजूद अब तक समस्या का समाधान नहीं हो सका है। आलम यह है कि सड़क किनारे स्थित दुकानें बंद होने पर रात 10 बजे के बाद सड़क के अधिकतर हिस्से में अंधेरा छा जाता ह...