आगरा, सितम्बर 6 -- जनपद की कासगंज, सहावर व पटियाली क्षेत्रों में तीन वर्ष बाद नए सर्किल रेट पर बैनामा होंगे। जिन क्षेत्रों में लंबे समय से सर्किल रेट नहीं बढ़े थे। उनमें भी सर्किल रेट बढ़े हैं। तीनों तहसीलों में जगह की कीमतों के आधार पर औसतन 15 प्रतिशत के आस-पास सर्किल रेट बढ़े हैं। शुक्रवार को एआईजी स्टांप मसूद खान ने बताया कि जनपद में गत एक सितंबर से 2023 से सर्किल रेट में वृद्धि नहीं हुई थी। सर्किल रेट में इस वर्ष वृद्धि के बाद नई दरों के आधार पर बैनामा होंगे। एआईजी ने बताया कि गंगा किनारे गांवों की जमीन के सर्किल रेट में वृद्धि नहीं की गई है। शहर व कस्बों में भूमि की कीमत के आधार पर 10 से 30 प्रतिशत तक की वृद्धि हुई है। जिन क्षेत्रों में सर्किल रेट पहले से ही अधिक हैं। उनमें भी वृद्धि नहीं की गई है। नए सर्किल रेट एक सितंबर से लागू हो ...