हापुड़, दिसम्बर 28 -- हापुड़। तहसील चौपला पर शुक्रवार शाम भीख मांग रहे तीन वर्षीय बच्चे का बाइक सवार महिला और पुरुष ने अपहरण कर लिया। पुलिस ने बच्चे की तलाश में दो टीमों का गठन कर आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की जांच शुरू कर दी। हालांकि घटना के 24 घंटे बाद भी पुलिस बच्चे और आरोपियों का सुराग नहीं लग सकी। पुलिस ने अज्ञात बाइक सवार महिला और पुरुष के खिलाफ अपहरण का मुकदमा दर्ज किया है। ग्राम नदरई थाना कासगंज जिला कासगंज निवासी हसीना ने कोतवाली में मुकदमा दर्ज कराया। उसने बताया कि वह अपना घर कॉलोनी के पास झुग्गी बनाकर परिवार के साथ रहती है। उसका 10 वर्षीय बेटा हारुन और तीन वर्षीय बेटा मोहब्बत भीख मांगते हैं। 26 दिसंबर की शाम करीब छह बजे उसके बच्चे तहसील चौपला के पास भीख मांग रहे थे। तभी बाइक सवार पुरुष और महिला उसके बेटों को अपने साथ बाइक पर बैठ...