कानपुर, जनवरी 20 -- कल्याणपुर। कल्याणपुर पुलिस ने दुकान से सरिया चोरी करने के मामले में तीन आरोपितों को गिरफ्तार कर उनके पास से चोरी का 30 कुंतल माल भी बरामद किया। स्वरूप नगर निवासी सरिया कारोबारी मनोज कुमार जैन की दुकान से 11 जनवरी को लाखों का माल चोरी हो गया था। इस मामले में कल्याणपुर पुलिस ने आठ लोगों के खिलाफ नामजद रिपोर्ट दर्ज की थी। कल्याणपुर इंस्पेक्टर ने बताया कि कल्याणपुर निवासी आयुष, रनिया के विसायकपुर निवासी अखिलेश कुमार गुप्ता और रवि गुप्ता को गिरफ्तार कर लिया गया है। अन्य आरोपितों की तलाश में दबिश दी जा रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...